जरूरतमंदों के बीच किया गया फूड पैकेट्स का वितरण

संवाद सूत्र, भीमनगर (सुपौल): भीमनगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानी को कम करने को लेकर स्थानीय समाजसेवी रोशन कुमार चौधरी द्वारा वार्डों में 100 पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया गया। रोशन ने बताया कि प्रतिदिन कमाने और खाने वाले लोगों का रोजगार बंद होने से उनके परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। इसी परेशानी को कम करने के लिए पंचायत के विभिन्न वार्डों में 100 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री के पैकेट में आलू, प्याज, तेल, नमक, साबुन, सर्फ, दाल, मसाला आदि दिया गया ताकि लोगों को भोजन की परेशानी नहीं हो। बताया कि यह सभी परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं। इस दौरान लोगों को घर में रहने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने तथा हाथों की सफाई करने की अपील की गई।

कोसी के गांवों में नहीं टपक रहा नल का जल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार