कोरोना के 40 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

पूर्णिया। जिले में कोरोना की रफ्तार मंद है। प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ ही सैंपल कलेक्शन की दर में इजाफा हुआ है। सैंपल कलेक्शन की क्षमता भी जिले में बढ़ी है। रोजोना तीस से अधिक संदिग्धों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा जिसको भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जांच के लिए भेजा जाता है। अब सैंपल कलेक्शन में प्रवासी मजदूर के साथ ही ऐसे लोग भी शामिल हैं जिसमें स्थानीय स्तर पर ही कोई लक्षण कोरोना के उभर रहे हैं। मंगलवार को भी सदर अस्पताल में 44 संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्शन किया गया। अबतक जिले में 514 कोविड-19 टेस्ट के लिए संदिग्धों का सैंपल कलेक्शन किया गया है। बुधवार को मिले रिपोर्ट में 40 सैंपल नेगेटिव मिले हैं। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसकी जानकारी दी। 514 अबतक लिए गए सैंपल में 458 नेगेटिव हैं और 53 रिपोर्ट का अभी इंतजार है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के सैंपल कलेक्शन का कार्य सदर अस्पताल में देर रात तक होता रहता है। प्रवासी मजदूर शहर के साथ ही विभिन्न प्रखंड इलाके में भर्ती हैं। शहर में तीन संक्रमित मरीज अभी भी एक होटल के अलग-अलग कमरे में रखे गए हैं। इसके साथ ही रेड जोन से आने वाले मरीज को एक ही स्थल में रखा गया है। उसमें सभी मजदूरों की जांच की जा रही है। पहले संक्रमित मरीज का पांचवां सैंपल जल्द लिया जाएगा। उसके पहले संक्रमित मरीज का पहला रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक नेगेटिव और दो पॉजिटिव आ चुका है। अब पांचवां सैंपल लिया जाएगा। मामला मिलने के बाद से वह स्थानीय होटल में है। अन्य सभी रिश्तेदारों का भी सैंपल नेगेटिव मिला है। अन्य दो संक्रमित मरीज भी उसी होटल के अलग-अलग कमरे में है।

निजी वाहनों से भी दूसरे राज्यों से आ सकेंगे छात्र, डीएम देंगे ई-पास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार