दुकान खाली कराने को ले विवाद, सात लोग घायल

कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक बाजार में बुधवार को दुकान खाली कराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार कौआकोल पीएचसी में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गुड़ीघाट गांव निवासी महेश महतो के कौआकोल आश्रम पथ पर जोगाचक बाजार अवस्थित दुकान में चोंगवा गांव निवासी नरेश साव किराया पर रह रहा था। मकान मालिक महेश महतो एवं नरेश साव के बीच दुकान खाली करने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर बुधवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें एक पक्ष के नरेश साव के पुत्र अखिलेश कुमार एवं अभिषेक कुमार जबकि दूसरे पक्ष के महेश कुमार महतो घायल हो गए। जबकि महेश महतो के पक्ष से विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से वहां गए सूर्यकांत प्रसाद निराला, उनके भाई नगीना साव, पुत्र प्रणव राज एवं पुत्री स्नेहा कुमारी भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कौआकोल थाना के एसआई अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों के द्वारा सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों के झगड़े के बाद बड़े भिड़े, युवक को लगी गोली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार