विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जीबी कॉलेज की प्रगति अच्छी

स्थानीय ग्राम भारती कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने की। बैठक में ऑनलाइन क्लासेज के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जीबी कॉलेज अपनी प्रगति ठीक बनाए हुए है। प्राचार्य ने बताया कि छात्रहित में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने सराहनीय कदम उठाया है। गहन अध्ययन के मद्देनजर ई नोट्स व यूट्यूब वीडियो लेक्चर विश्वविद्यालय व कॉलेज के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों से छात्रों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थिति में भी विश्वविद्यालय की यह कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। प्राचार्य ने महामारी के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी सराहना की तथा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम व तकनीकी गुणवत्ता आधारित बैठक कराने के लिए बीसीए के विभागाध्यक्ष ई. सुनील कुमार की सराहना की। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों ने सेवापुस्तिका बनाने की मांग प्राचार्य से की। जिन शिक्षकों की सेवा संपुष्टि विश्वविद्यालय द्वारा कर दी गई है उनकी अधिसूचना विश्वविद्यालय से निर्गत नहीं हुई है, उसे निर्गत कराने की मांग की।

सब्जियों के अन्य जिलों में नहीं जाने से दाम में गिरावट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार