एसएमएस व एप के माध्यम से घर बैठे बच्चे करेंगे होमवर्क

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को अब घर बैठे होमवर्क देने का काम शुरू कर दिया गया। प्रखंड साधनसेवी नीतू कुमारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एजुकेशन फाउंडेशन के तहत वीडियो और फिर एसएमएस और एप्स के द्वारा होमवर्क दिया जाना है। बच्चे अपने अभिभावक के सहयोग से हर दूसरे दिन होमवर्क को तैयार कर भेजेंगे। अब तक में 247 बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है। बताया कि जिन बच्चों को स्मार्टफोन नहीं है उन्हें साधारण फोन पर एसएमएस के जरिए होमवर्क भेजा जा रहा है और जिसे स्मार्टफोन है उसे एप्स और वीडियो के माध्यम से होमवर्क दिया जा रहा है। मध्य विद्यालय सिमरी के संकुल समन्वयक मु. अब्दुल्लाह ने बताया उनके क्षेत्र में भी बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। उधर प्रखंड के अन्य संकुल समन्वयक ने भी बताया कि बच्चों को एसएमएस और एप्स के माध्यम से होमवर्क देने हेतु कार्य किए जा रहे हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में हो रहा इजाफा, छह पर पहुंची संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार