क्वारंटाइन एक मरीज की मौत, रिपोर्ट नेगेटिव

पूर्णिया। पूíणया में क्वारंटाइन एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को भागलपुर के रास्ते में हो गई। हालत बिगड़ने के बाद मरीज को भागलपुर के लिए रेफर किया गया था। मृतक व्यक्ति का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। हैदराबाद से लौटे 21 वर्षीय मिथिलेश को पहले पटना में क्वारंटाईन किया गया था, उसके बाद उसको पूíणया वापस भेजा दिया गया था। शहर के स्थानीय होटल आनंद में क्वांरटीन करने से पहले 9 मई को कोविड 19 टेस्ट के लिए सैंपल का कलेक्शन हुआ था। कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट नेगेटिव है। मंगलवार को मिथिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके बाद उसको सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसको तुरंत भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज भागलपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक पूíणया पूर्व का रहने वाला था। उसके परिजन को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। क्वांरटइन व्यक्ति के मौत की खबर कुछ देर के लिए अस्पताल में और परिजन के बीच भी गहमागहमी बनी रही। अस्पताल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उसकी मौत अन्य कारणों से हुई है और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव था।

निजी वाहनों से भी दूसरे राज्यों से आ सकेंगे छात्र, डीएम देंगे ई-पास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार