अगलगी के मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी

नगर के वार्ड पांच कंचन नगर में स्थित नए भवन में गृह प्रवेश की पूर्व रात 11 मई को आग लगाने के मामले में गृहस्वामी ने वार्ड के तीन लोगों के विरूद्ध बुधवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में घर में रखे यथा टेबल, कुर्सी सोफा, पलंग, गद्दा कई जोड़ी रेशमी साड़ी व अन्य कीमती कपड़े, पांच क्विटल सरसों सहित लगभग दस लाख मूल्य की संपत्ति जलने की बात आवेदन में लिखी गई। गृह स्वामी रविशंकर पटेल ने प्राथमिकी में वार्ड निवासी दाउ सिंह व उनकी पत्नी उíमला देवी तथा उनके पुत्र रितेश कुमार को घर के बाहर रखी सीढी से घर में घुस कर आग लगाने के बाद भागते हुए देखने की बात भी लिखी है। साथ ही नए भवन निर्माण के समय उपरोक्त लोगों द्वारा व्यवधान डालने तथा रितेश सिंह द्वारा कट्टा से जान मारने की धमकी देने का जिक्र भी किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अवैध पॉली क्लिनिक संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार