ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को मिलेगा चार मास्क व साबुन

भोजपुर । कोरोना संकट झेल रहे ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को सरकार की ओर से चार मास्क व बीस रुपये का साबुन मिलेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने विधिवत पत्र जारी कर सभी परिवारों को अधिकतम एक सौ रुपये की लागत से मास्क व साबुन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद से आवंटित राशि खर्च करने का निर्देश डीडीसी को दिया गया है। पंचायती राज विभाग द्वारा जारी इस आशय के पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को चार मास्क (80 रुपये) व साबुन (20 रुपये) जल्द उपलब्ध कराया जाए। मास्क व साबुन का वितरण मुखिया द्वारा पंचायत सदस्यों के माध्यम से कराया जाना है। इसकी मॉनीटरिग की जिम्मेवारी पंचायती राज पदाधिकारी व डीडीसी को दी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह ने समाचार पत्र प्रतिनिधियों से इसका समुचित प्रचार प्रसार समाचार पत्र के माध्यम से लोगों के बीच करने का आग्रह करते हुए कहा कि समुचित प्रचार प्रसार होने पर लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।

मजदूरों को मिला काम तो चेहरे पर दिखी खुशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार