टूट गई कोरोना की चेन, अब प्रवासी बढ़ा रहे हैं टेंशन

मुंगेर। मुंगेर में कोरोना संक्रमण की तीनों चेन टूट गई है। संक्रमण की चेन टूटने के बाद जिला के लोगों को कोरोना का खौफ चैन से सोने नहीं दे रहा है। अब प्रवासी जिला प्रशासन और आम लोगों की टेंशन बढ़ा रहे हैं। जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है। वैसे वैसे जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। नए मामले प्रवासियों से ही संबंधित आ रहे हैं। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना के कुल मामले 122 हैं। जिसमें 67 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिला में अब भी कोरोना के 54 एक्टिव केस मौजूद हैं। जिला में अब तक 2858 लोगों का सैंपल जांच कराया गया है। जिसमें 2628 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में अब तक दूसरे प्रदेश या अन्य जिलों से नौ हजार 501 लोग मुंगेर आए हैं। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की जांच करा रही है। जांच के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है। क्वारंटाइन कैंप पर भी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित क्वीक रिस्पांस टीम द्वारा सुबह शाम प्रवासी मजदूरों की जांच की जाती है। जांच में किसी प्रकार के संदिग्ध लक्षण सामने आते ही उनका सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेजा जाता है। डीएम ने कहा कि सभी क्वारंटाइन कैंप पर रहने वाले प्रवासियों के लिए नियमित योगाभ्यास के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जा रहे हैं। वहीं, प्रवासियों के लिए पेंटिग आदि गतिविधि भी संचालित किए जा रहे हैं। ताकि वे सकारात्मक वातावरण में क्वारंटाइन अवधि पूरा करें।

204 प्रवासियों को लेकर मुंगेर पर पहुंची श्रमिक स्पेशल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार