एक ही मकान के तीन फ्लैट में लाखों की चोरी

सिवान । लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में बंद हैं, बाजार भी सुनसान पड़े हैं। ऐसे में चोरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। बुधवार की रात चोरों ने नगर और ओपी क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहले नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर समीप एक दुकान के गोदाम में चोरी कर 50 हजार से अधिक की संपत्ति गायब कर दी गई। हालांकि यहां पुलिस ने जांच के क्रम में पास के जले हुए भवन के गोदाम से चोरी गई कुछ सामान को बरामद कर लिया लेकिन दुकानदार के अनुसार 50 से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर ओपी क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में एक ही मकान के तीन फ्लैट से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक पीड़ित के रिश्तेदार गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नई बस्ती स्थित भोला सिंह के मकान में तीन फ्लैट में चोरी हुई। इस मकान के एक फ्लैट में मुजफ्फरपुर निवासी रमेश चंद्र दत्ता जो कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं, दूसरे फ्लैट में शोभित तिवारी और वहीं तीसरे फ्लैट में प्रभाकर तिवारी के मकान में चोरी की गई। रमेश चंद्र दत्ता के फ्लैट में चोरी की सूचना पर उनके रिश्तेदार गौरव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है उन्होंने इसकी सूचना रमेश चंद्र को फोन से दी। लॉकडाउन के कारण दत्ता अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सिवान स्थित उनके फ्लैट पर उनके पत्नी के आभूषण और कुछ कैश रुपए अलमीरा में रखे हुए थे, जिसके बारे में सिवान आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनके फ्लैट से कितने की चोरी की गई है। वहीं शोभित तिवारी के फ्लैट से चोरों ने दो दिन पहले खरीद कर लाए गए मिक्सर मशीन और एलईडी टीवी की चोरी कर ली। इसी मकान में तीसरा फ्लैट प्रभाकर तिवारी का है जिसमें चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया लेकिन यहां चोर असफल रहे। चोरी की सूचना मिलने के बाद महादेवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में मकान मालिक भोला सिंह द्वारा लिखित आवेदन देकर पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार