युवक की तीसरी रिपोर्ट भी पोजेटिव

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

मुंबई से आये युवक की लगातार तीसरी रिपोर्ट भी पोजेटिव आई है। इस युवक की लगातार तीसरी रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद जिला प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इस बाबत आधिकारिक सूत्र ने बताया सामान्य रूप से यह युवक स्वस्थ्य है मगर तीसरी बार भी रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद चिता बढ़ गई है। लगातार तीसरी रिपोर्ट भी पोजेटिव मिलने के बाद मेडिकल बोर्ड बनाकर इस युवक के स्वास्थ्य की जांच की है है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को पटना भेजा गया है। अब राज्य मुख्यालय जैसा निर्णय लेगी आगे वैसा कदम उठाया जायेगा। राज्य मुख्यालय के निर्णय पर ही इस युवक को विशेष इलाज के लिए पटना भेजा जायेगा। फिलहाल जिला में पोजेटिव मिले सभी 10 लोगों को शेखपुरा के ही आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। जिला से 380 लोगों का सैंपल भेजा गया
जिले में दो और मिले कोराना पॉजिटिव, संख्या हुई 12 यह भी पढ़ें
जागरण संवाददाता शेखपुरा
जिला से 380 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। यह आंकड़ा बुधवार तक का है। डीपीएम ने बताया इसमें से 36 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बुधवार को 31 लोगों अक सैंपल लेकर भेजा गया है। शेखपुरा जिला के सैंपल की जांच पटना एम्स में की जा रही है। जिला से जिन 380 लोगों लोगों के सैंपल में से 344 की जांच रिपोर्ट आई है उसमें से 10 पोजेटिव तथा 334 निगेटिव मिले हैं। मंगलवार को भेजे गये 45 सैंपल में से 40 के रिपोर्ट मिल चुका है और सभी 40 निगेटिव हैं। बुधवार को जिला से 31 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। मंगलवार के बाकी बचे 5 तथा बुधवार के सभी 31 सैंपल के रिपोर्ट आने बाकी हैं। डीएम ने हुसैनाबाद सेंटर का निरीक्षण किया जागरण संवाददाता शेखपुरा
गुरुवार को डीएम इनायत खान ने हुसैनाबाद स्कूल में चल रहे क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने यहां प्रवासियों को मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। बुधवार को भी डीएम ने कई क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया था। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया क्वारंटीन सेंटरों पर प्रवासियों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाया गया है तथा अब उन्हें बैडमिटन भी खेलाया जा रहा है। सभी सेंटरों को गीत-संगीत की भी व्यवस्था की जा रही है। जनसंपर्क विभाग के कलाकार क्वारंटीन सेंटरों पर नुक्कड़ नाटक,संगीत तथा नृत्य के माध्यम से प्रवासियों को जागरूक करने का काम करेगें। इसमें उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ कोरोना से बचाव तथा सतर्कता के प्रति भी जागरूक किया जायेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार