शिक्षक संघ ने सरकार से की से की बीमा कराने की मांग

संवाद सूत्र, बहादुरगंज(किशनगंज) : शिक्षक संघ के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को सुरक्षा कीट के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के समान 50 लाख का बीमा कराने की मांग सरकार से की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बहादुरगंज इकाई के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय व सचिव अब्दुल कादिर ने बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर शिक्षक भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार है। परंतु संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए शिक्षक संघ ऐसे कार्यों में लगे शिक्षकों के लिए सुरक्षा कीट व स्वास्थ्य कर्मियों के समान ही 50 लाख की बीमा कराया जाना चाहिए। ताकि ऐसे कार्यों में लगे शिक्षक संघ के सदस्य निश्चित होकर तन्मयता के साथ कार्य कर सकें।
ईंट भट्ठा बंद होने से पैदल घर लौटने को मजबूर श्रमिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार