डीलर के साथ की मारपीट, छीने कागजात

सहरसा। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा सहायता स्वरूप एक हजार रुपये की राशि से वंचित जनवितरण उपभोक्ताओं से बैंक खाता, आधारकार्ड जैसे जरूरी कागजात की मांग की गई है। इन्हीं कागजात को लेने पहुंचे जनवितरण दुकान के संचालक से मारपीट करने व सरकारी कागजात छीनने का मामला उजागर हुआ है।

इस बाबत सोनवर्षा राज व्यापार मंडल जनवितरण दुकान के संचालक परमानंद विश्वास द्वारा थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि कि सरकार द्वारा दी जा रही आíथक सहायता स्वरूप एक हजार रुपए की राशि से वंचित जनवितरण दुकान से जुड़े विभिन्न वार्ड के उपभोक्ताओं से आवश्यक कागजात का कलेक्शन कर रहे थे। इसी क्रम में सोनवर्षा राज वार्ड नं 11 में कागजात लेने के दौरान उक्त वार्ड निवासी सिकन्दर विश्वास मारपीट करने लगा। इसी दौरान कोरोना मदद का राशि गरीबों के खाते में स्थान्तरित करने वाली सारी कागजात को छीन कर अपने साथ ले गया। थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
नाजुक वक्त में मजबूत हुई रिश्तों की डोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार