बैंक आए लोग नहीं कर रहे शारीरिक दूरी का पालन

लखीसराय। कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के 51 दिन बीत जाने के बावजूद रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में लोग सख्ती से पालन करने से परहेज कर रहे हैं। गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले महिला-पुरूष की भीड़ राशि निकासी के लिए बैंक के बाहर जमा हो गई। शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हुए सभी धक्का मुक्की कर रहे थे। पुलिस लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के बदले धूप से बचने के लिए छांव में जाकर आराम करते देखी गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर रोस्टर के अनुसार फल, सब्जी, दवा, दूध एवं किराना की दुकान सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहती है। इन दुकानों पर सुबह-शाम काफी भीड़ रहती है। इसकी निगरानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया जाता है। इसके बावजूद लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर चेंबर ने उठाया सवाल, चेक पोस्ट हटाने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार