आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को मिलेगा सूखा राशन

आइसीडीएस निदेशालय की देखरेख में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को प्रत्येक माह सूखा राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसको लेकर तीन से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को दो किलो चावल, एक किलो दाल, 200 ग्राम गुड़ दिया जाएगा। इस संबंध में आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन इन दिनों लॉकडाउन के चलते बंद है। इन केंद्रों पर नामांकित बच्चों के अलावा गर्भवती व धातृ महिलाओं को मिलने वाला टीएचआर पूर्व की तरह उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक माह चावल दाल व गुड़ उपलब्ध कराने की व्यवस्था निदेशालय द्वारा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 1733 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं आवेदन देने के साथ डाटा की जानकारी देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में भी उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन नहीं देने की स्थिति में डाटा की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एक लाख 64 हजार 104 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

विशेष क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए हैं देश के रेड जोन से आए 827 प्रवासी यह भी पढ़ें
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या-
अधौरा- 63
भगवानपुर - 100
भभुआ- 285
रामपुर - 105
कुदरा - 179
मोहनियां -243
रामगढ़ -149
नुआंव -126
दुर्गावती -155
चांद -151
चैनपुर - 209
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार