सदर अस्पताल में जांच में विलंब होने पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

लखीसराय । जांच करने में काफी देर किए जाने को ले शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया। प्रवासी मजदूर जांच करने वाले कर्मियों पर जानबूझकर स्क्रीनिग करने एवं स्वाब का सैंपल लेने में देरी करने का आरोप लगा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बालगुदर स्थित चेक पोस्ट से एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिग कराने अथवा कोरोना वायरस की जांच को ले स्वाब का सैंपल लेने के लिए बस से सदर अस्पताल लाया गया। दिन के देपहर 12 बजे तक प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में बैठे रहे परंतु जांच नहीं की गई। इसको लेकर प्रवासी मजदूर आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। कुछ मजदूर बिना जांच कराए घर जाने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर कबैया थाना ने पहुंचकर बिना जांच कराए घर जा रहे मजदूरों को रोककर शांत कराया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच कार्य में तेजी लाई। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि सुबह में ही बालगुदर से जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। परंतु 12 बजे दिन तक जांच नहीं की गई। भूख-प्यास से हालत खराब हो रही।

दिल्ली से चुपके से पहुंचा गांव, जांच में आई पॉजिटिव रिपोर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार