करंट की चपेट में आने से महिला व फैक्ट्री के मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की रात करंट की चपेट में आने से एक महिला व सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर सावंठ गांव निवासी जितेंद्र साह का पुत्र राकेश कुमार 40 वर्ष व मृतका चेहरियां गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति की पत्नी करपुरा देवी 40 वर्ष की बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार मजदूर राकेश कुमार गुरुवार की रात को ड्यूटी जाने से पहले फैक्ट्री के अंदर लगे नल पर पानी पीने के लिए गया। इसी दौरान नल में ही विद्युत करंट आ गया। जिससे वह वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा। बगल में ही खड़े उसके साथी उसे तुरंत दुर्गावती के एक निजी अस्पताल में ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतक के पिता को दस लाख रुपये नकद व कांट्रेक्टर द्वारा पांच -पांच लाख रुपये का तीन चेक एक-एक माह के अंतराल का कुल 15 लाख रुपये दिया गया। इसके बाद परिजन दाह संस्कार के लिए शव को ले गए। वहीं ग्राम चेहरिया की करपुरा देवी रात में शौच करने के लिए बधार में जा रही थी। इसी दौरान जमीन पर गिरे विद्युत तार से स्पर्श हो गया। जिसमें करंट आ रहा था। इसके चलते उसकी मौत हो गई। कुछ समय के बाद महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने निकले। बधार में जाने पर उसे गिरा हुआ देखा। जहां वह मृत अवस्था में ही बिजली तार में फंसी पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन पूर्व आई आंधी में ही विद्युत तार टूट कर गिरा था। विद्युत तार को दुरूस्त करने के लिए विभाग के अफसरों को भी सूचना दी गई थी। इसके बाद भी विभाग द्वारा टूटे विद्युत तार को दुरुस्त नहीं किया गया। जिसके चलते यह घटना घटी।
सौर ऊर्जा चलित मशीन से सैनिटाइजेशन का काम शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार