आग से चार झोपड़ियां समेत हजारों रुपये की संपत्ति खाक

आरा। प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गांव में गुरुवार की रात लगभग 9 बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक लगी आग से चार झोपड़ीनुमा घर तथा उसमें रखा हजारों रुपये का  समान जल कर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।आग बुझाने को लेकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के बिलम्ब से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के विरुद्ध काफी नाराजगी थी। बता दें कि महुली गांव निवासी काशी बिद के घर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली आग की चिगारी फूस के घर को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते बगल में स्थित गांगो कुंवर ,अनिल बिद तथा सुनील बिद का झोपड़ीनुमा घर भी आग की लपटों में धू-धू कर जलने लगा। जिसके कारण घर में रखा बिछावन,बर्तन, राशन आदि हजारों रुपये की सम्पत्ति भी जल कर खाक हो गयी।अंचलाधिकारी आलोक दिव्या के अनुसार पीड़ित सभी परिवारों को आपदा प्रबंधन से मिलने वाली मआवजे की राशि दी जाएगी। इसके लिए अंचल कार्यालय के कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गई है।

सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार