प्रवासियों का खाता, आधार व मोबाइल नंबर संग्रहित करने का निर्देश

बेगूसराय। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में आवासित शत प्रतिशत प्रवासियों का बैंक खाता, आधार नंबर व मोबाइल नंबर संग्रहित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। ताकि सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके। वे शुक्रवार को कोविड-19 को ले जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के उपरान्त सभी पदाधिकारियों को कोषांगों के निर्धारित कार्य को गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा उन्होंने लिया तथा प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों पर आवासित प्रवासियों का यथासंभव बेहतर ढंग से ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आवासितों को ससमय भोजन उपलब्ध कराने, शुद्ध पेयजल, दूध, नियमित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शौचालय की टैगिग, मच्छरदानी मॉस्कूटो क्वॉयल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। यहां रह रहे लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच, प्रतिदिन सुबह में योग एवं शाम में जागरुकता व देशभक्ति फिल्म दिखाने का निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिया। 14 दिन की अवधि पूरा करने वाले होंगे मुक्त : डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में से 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने वाले को प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर से मुक्त करने का निर्देश दिया। हालांकि मुक्त होने वाले व्यक्तियों के लिए सात दिन तक होम क्वारंटाइन में अनुशासित ढंग से रहने की शर्त रखने की बात भी उन्होंने कही। प्रखंड व होम क्वारंटाइन में रहने वाले आवासितों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत मौजूद अधिकारी अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06243- 222835 पर सूचना देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

जिले में 34 एक्टिव मामले, 33 का चल रहा इलाज यह भी पढ़ें
अनुश्रवण का निर्देश : डीएम ने जिले के सभी 18 प्रखंडों में स्थित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों के अनुश्रवण का निर्देश दिया है। इसके लिए छह अधिकारियों को तीन-तीन प्रखंड का जिम्मा दिया गया है। अनुश्रवण के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर क्वारंटाइन सेंटरों में आने वाली समस्याओं का तत्काल निदान करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन सेंटर एवं आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर पर भी साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, नियमित बिजली व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। बरौनी रेलवे जंक्शन पर आने वाले प्रवासियों का उचित ढंग से स्क्रीनिग करने तथा भोजन व पानी का बोतल उपलब्ध कराने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार