क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात किए गए कर्मियों की जवाबदेही तय

गोपालगंज । प्रवासियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में छह नए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही सभी क्वारंटाइन सेंटर पर कर्मियों को तैनात कर उनकी जवाबदेही तय कर दी गई है। इस बीच किसी भी सेंटर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित सेंटर के प्रभारी व नोडल पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के सभी 14 प्रखंड में पूर्व में कुल 69 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में छह नए क्वारंटाइन बनाने तथा वहां बेड आदि की उपलब्धता का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन ने सभी क्वारंटाइन सेंटर पर आने वाले प्रवासियों को रखने के पूर्व उनका रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। साथ ही यहां रहने वाले लोगों की स्क्रीनिग भी की जाएगी। दोनों प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही क्वारंटाइन पर आने वाले लोगों को कमरा व बेड आवंटित किया जाएगा। इन केंद्रों की व्यवस्था की समुचित देखभाल के लिए सभी केंद्र पर कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके तहत सभी सेंटरों पर तैनात कैंप प्रभारी व नोडल पदाधिकारियों की जवाबदेही तय किया गया है। इसके तहत नोडल पदाधिकारी सीओ से समन्वय स्थापित कर प्रवासियों के लिए नाश्ता, भोजन, बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बेड व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जबकि नोडल पदाधिकारी गतिविधियों का निरीक्षण कर फिजिकल डिस्टेंसिग और कोविड 19 को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी सेंटर से किसी प्रकार की शिकायत मिली तो इसकी जवाबदेही इन दोनों पदाधिकारियों की होगी।
डेंगू से बचाव को सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, चलेगा जागरूकता अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार