जिले में 34 एक्टिव मामले, 33 का चल रहा इलाज

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 46 है। इसमें से 34 एक्टिव मरीज हैं। एक्टिव मरीजों में से एक का इलाज पटना तथा शेष 33 का इलाज जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के तहत चल रहा है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि एक मरीज के गंभीर होने के कारण पूर्व में ही उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। जिले से अब तक 1991 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जिसमें से 1970 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 1924 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 21 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है।


डीएम ने कहा कि वर्तमान में स्थानीय आइसोलेशन सह क्वारंटाइन सेंटर में 44 व्यक्तियों को भर्ती रखकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। दो पंचायत स्तरीय स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में 128 एवं 98 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में 7 हजार 87 प्रवासियों को आवासित किया गया है। यहां आवासित व्यक्तियों के लिए भोजन, आवासन व स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित चार आपदा राहत केंद्रों में अब तक 23 हजार पांच सौ लोगों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 290 प्रवासी कामगारों की समस्याओं का निवारण किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार