डेंगू से बचाव को सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, चलेगा जागरूकता अभियान

गोपालगंज । कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाएगा। इस बार अभियान के दौरान विभाग कोई भी रैली आयोजित नहीं करेगा। बल्कि विभाग का फोकस इस बार सोशल मीडिया पर होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके लिए विभाग सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सएप आदि माध्यमों का सहारा लेगा।

सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होते ही मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू एवं चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन रोगों से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की है। उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीं चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक रहता है। गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तकरीबन एक जैसे ही होते हैं। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द. जी मचलाना एवं उल्टी होना, आंख के पीछे दर्द. त्वचा पर लाल धब्बे व चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से रक्त स्त्राव, काला मल का आना डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण हो सकता है। ऐसे में तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रिन अथवा ब्रुफेन की गोलियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके लिए पारासिटामोल सुरक्षित दवा है। यदि किसी व्यक्ति में पूर्व में डेंगू हो चुका है तो उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे करें डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव

- घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें, कूलर एवं गमले का पानी रोज बदलें।
- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें.
- पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें एवं कमरों की साफ-सफाई के साथ उसे हवादार रखें।
- आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें। जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें।
- खाली बर्तन एवं सामान में पानी जमा नहीं होने दें। जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें।
- डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार