महिला सिपाही के बैंक खाते से उड़ाए 74 हजार

जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों ने इस बार महिला सिपाही को अपना निशाना बनाया। झांसा देकर बैंक खाते से 74 हजार 623 रुपये उड़ा लिए। महिला सिपाही अनु कुमारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ठग ने महिला सिपाही को फोन कर पीएम फंड से 4 हजार 999 रुपये आने की जानकारी दी। साथ ही एक लिक भेजने की जानकारी देते हुए कहा कि उसके जरिए रुपये पीएम फंड के रुपये मिल जाएंगे। लिक पर जाते ही महिला सिपाही के खाते से रुपये की निकासी कर ली गई। जिसके बाद महिला सिपाही ने प्राथमिकी दर्ज कराई। गौरतलब है कि अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी ठगी में जुटे हुए हैं। फेसबुक आइडी को हैक कर मैसेंजर पर रुपये मांगे जा रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन सदर एसडीएम अनु कुमार के साथ भी ऐसी घटना हुई थी।

सिरदला का एक और प्रवासी मिला पॉजिटिव, जिले में कुल 27 संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार