फार्मासिस्ट के खाते से साइबर अपराधियों ने निकाले रुपये

औरंगाबाद। कुटुंबा थाना के एरका गांव निवासी व रेफरल अस्पताल नवीनगर के मुख्य फार्मासिस्ट वशिष्ठ प्रसाद सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने रुपये निकाल लिया। उन्होंने कुटुंबा थाने में आवेदन देकर कहा कि बीते 13 मई को उनके मोबाइल नंबर पर किसी ने कॉल कर अपने को बैंक प्रबंधक बता एटीएम के पिन की जानकारी मांगी। पहले तो वे इसे फर्जी समझ कर एटीएम पिन नहीं बताए लेकिन लगातार सात बार कॉल आने के बाद उन्हें लगा कि सचमुच में वह बैंक प्रबंधक हैं और एटीएम का पिन बता दिया। एटीएम का पिन बताते ही खाते से खरीदारी कर 40 हजार 447 रुपये की निकासी कर ली। उनके मोबाइल पर जब मैसेज आया तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं। तत्काल बैंक को सूचित किया।

ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार