चोरी की मवेशी के साथ बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन शातिर

- हाट में मवेशी बेचने के दौरान धराए आरोपितों को भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बंगाल की चाकुलिया थाने की पुलिस ने मवेशी चोरी करने के आरोप में शहर के तीन आरोपितों को दबोचकर उसे किशनगंज पुलिस के हवाले कर दिया। खगड़ा वार्ड नंबर 33 निवासी पीड़ित पशुपालक सुनीता तिवारी पति ओमप्रकाश तिवारी की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने नयाबस्ती हलीम चौक निवासी मो. अनवर पिता अब्दुल सलाम, खगड़ा निवासी मो. गोलू उर्फ शहाबुद्दीन अंसारी पिता निजाम अंसारी और निजाम उर्फ नजीम अंसारी पिता अब्दुल मजीद के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि बरामद मवेशी पशुपालक के हवाले कर दिया गया।

टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि गुरुवार रात चोरों ने ओमप्रकाश तिवारी की मवेशी चोरी कर उसे चाकुलिया हाट में बेचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इस दौरान पशुपालक कुछ स्थानीय लोगों के साथ मवेशी की तलाश करते हुए चाकुलिया पहुंच गया और पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। केस टाउन थाना में दर्ज होने के कारण बंगाल की पुलिस के द्वारा आरोपितों व जब्त मवेशी को किशनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार