दिल्ली से लौटे 26 प्रवासियों को किया गया क्वारंटाइन

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। शुक्रवार को दिल्ली से ट्रक के माध्यम से 26 प्रवासियों का एक जत्था बहादुरगंज पहुंचा। अलसुबह सभी श्रमिक स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जांच को पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा थर्मल स्क्रीनिग कर 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल ने बताया कि दिल्ली से बहादुरगंज आये सभी परवाशी श्रमिकों को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धीमटोला में 21दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने सबों से क्वारंटाइन सेंटर में शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बीएचएम अजय कुमार, डॉ. निसार आलम, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ मो. आदिल सहित अनय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

चोरी की मवेशी के साथ बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन शातिर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार