पीएम के आíथक पैकेज की घोषणा का स्वागत

पूर्णिया। देश में लॉकडाउन चार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधन के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात कही। साथ ही 20 लाख करोड़ रुपये के आíथक पैकेज की घोषणा आत्मनिर्भर भारत के मद्देनजर की। इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश को संबोधित किया। जिसके बाद सदर विधायक विजय खेमका ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के् द्वारा कुल छह लाख करोड़ की घोषणाओं का स्वागत किया है। खास तौर पर वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए विधायक ने कहा है कि इस आíथक पैकेज में नौकरीपेशा और एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं हुई है। सरकार का यह स्वागतयोग्य कदम है। जिसमें तीन लाख करोड़ का बिना गारंटी लोन देने की पहल की गई है। विधायक विजय खेमका ने कहा है कि यह पैकेज बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बिहार में आज उद्योग विस्तार की जरुरत है और इस वर्तमान समय में मोदी सरकार द्वारा घोषित पैकेज बिहार के लिए मिल का पत्थऱ साबित होगा। यहां के छोटे और कुटीर उद्यमियों को बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। इससे लाखों-हजारों प्रवासियों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा। जिसमें स्किल्ड व अनस्किलड सभी तरह के लोगों को रोजगार मिल सकेंगे। सदर विधायक ने प्राइवेट सेक्टर में ईपीएफओ में अंशदान घटाया जाने, इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को 30 नवंबर 2020 तक बढ़ाये जाने और इनकम टैक्स में ट्रस्ट, एलएलपी को सभी पेंडिग फंड तत्काल रूप लागू किये जाने के कदम को सराहा है। टैक्स कटौती के मुद्दे पर कल से अगले साल तक टीडीएस और टीसीएस के लिए 25 फीसदी भुगतान में छूट दी देने और अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रखे जाने पर विधायक विजय खेमका ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है। वहीं, 15 हजार रुपये से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता देने पर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने की घोषणा का किया स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार