घर में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

फोटो- 15 केएसएन 4

- कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों के बीच ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : कोविड-19 के कारण लॉक डाउन की वजह से स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अप्रैल माह में नए सेशन की शुरुआत होती है और बच्चे नए कक्षा में जाने के कारण नई किताबें और कॉपी मिलने से खुश होते हैं। परंतु कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को गत दो महीने से बंद रखा गया है। आने वाले कुछ दिनों तक बंद रहने की संभावना जताई जा रही है।
चोरी की मवेशी के साथ बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन शातिर यह भी पढ़ें
ऐसे में निजी विद्यालय द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने की शुरुआत की गई है। बच्चों को वाट्सएप व वीडियो कॉलिग के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों बच्चे अभी भी पढ़ाई से वंचित हैं। जिन्हें पढ़ाने का जिम्मा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा उठाया गया है। प्रथम के द्वारा 30 गांव के 1215 बच्चों को वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है। इस संबंध में समन्वयक रीतेश कुमार बताते हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अब मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जा रहा है। साथ ही सवाल जवाब भी किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार