वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने की घोषणा का किया स्वागत

पूर्णिया। भाजपा नेताओं ने देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह घोषणा कि सभी देशवासियों को ''एक राष्ट्र एक राशन कार्ड'' के सिद्धांत के अनुसार देश के किसी भी राज्य में राशन उपलब्ध कराया जाएगा का स्वागत किया है। भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं सह प्रवक्ता तौफीक आलम ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर कहा है कि जिस दिन भाजपा ने देश में दो निशान और दो प्रधान को समाप्त करने का संकल्प पूर्ण किया था, उसी दिन देश के दिलों दिमाग में यह बात घर कर गई थी कि आज न कल एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड का सिद्धांत भी मोदी सरकार में अवश्य होगा। देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता की इस मंशा को भी पूर्ण करने की दिशा में अपने कदम को आगे बढ़ा दिया है तथा अगस्त 2020 तक वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने की घोषणा भी केन्द्र द्वारा कर दी गयी है। जिससे अब देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में अपने हिस्से का राशन ले सकेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को मिलेगा। मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा की गयी घोषणा को जनहित में लाभकारी बताते हुए कहा कि 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बिना राशन कार्ड के दो महीने तक हर माह पांच किलो चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल एवं किसानों, पशुपालकों एवं मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ विशेष अभियान चलाकर पहुंचाया जाना वैश्विक महामारी कोरोना की इस विपदा मे सरकार द्वारा यह प्रयास बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार