लखीसराय डाकघर घर-घर भुगतान में अव्वल

जागरण विशेष

लॉकडाउन में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए 50 हजार लोगों के बीच पांच करोड़ की राशि का किया गया भुगतान
19 मई को डाक विभाग मेगा अभियान में घर-घर जाकर पहुंचाएगा राशि, बैंक और डाकघर जाने की अब जरूरत नहीं
मुकेश कुमार, लखीसराय
लखीसराय । आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए ग्राहकों के घर-घर जाकर राशि भुगतान के मामले में लखीसराय डाकघर मुंगेर डाक मंडल में अव्वल आया है। डाक विभाग ने लॉकडाउन के दौरान 50 हजार ग्राहकों को घर बैठे कुल पांच करोड़ रुपये पहुंचाया है। डाक विभाग डाकिया के माध्यम से लोगों के घर तक जाकर आधार के माध्यम से राशि का भुगतान कर रहा है। 19 मई को डाक विभाग का मेगा अभियान जिले भर में चलाया जाएगा। इस दिन घर-घर जाकर डाकिया लोगों को रुपये पहुंचाएंगे। लखीसराय मुख्य डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार ने सह जानकारी दी है। सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत किसी भी बैंक के ग्राहकों को जिनका खाता आधार से लिक है उनको डाकिया अधिकतम दस हजार रुपये की राशि उनके घर तक पहुंचाएंगे। सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान डाक विभाग से जुड़े हर कर्मी सेवा भाव से काम कर रहे हैं। लोगों को घर बैठे राशि उपलब्ध कराने का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बीमार, निश्शक्त एवं साधन संपन्न लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन में गांव के डाकिया से संपर्क करें, उनके घरों तक रुपये पहुंचाया जाएगा। उन्होंने 19 मई को मेगा अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की है। उस दिन कम से कम जिले में 10 हजार लोगों को घरों तक रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि लखीसराय शहर में चलंत एटीएम के माध्यम से भी लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। डाकघर लखीसराय के डाकपाल मनीष कुमार, आंनद के साथ डाक कर्मी सुजीत कुमार, अमिनेश कुमार, अरविद सिंह, मु. शमीम, अमरनाथ झा, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, फूलचंद्र सहित अन्य कर्मियों को डाक विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
डाकघर में खाता खुलवाने उमड़ी भीड़, सर्वर रहा डाउन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार