दनपुर-पनियहवा सड़क निर्माण पर वन विभाग ने लगाई रोक



पश्चिमी चंपारण। बिहार व यूपी को जोड़ने वाली मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पर वन विभाग के द्वारा रोक लगा दी गई है। विभाग के द्वारा उक्त सड़क को बनाने के लिए निर्माण विभाग को दो साल का समय दिया था। लेकिन विभाग द्वारा दो साल बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा सका। जिसके बाद शनिवार से इस सड़क के निर्माण पर वन विभाग के द्वारा रोक लगा दी गई है। सीएफ एचके राय ने बताया कि मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग टाइगर रिजर्व के मदनपुर जंगल से होकर गुजरी है। जो अपने निर्माण के बाद से अभी तक नहीं बन पाया है। इधर उस सड़क के निर्माण के लिए भारत सरकार के द्वारा दो साल का समय दिया गया था। लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। जिसका परिणाम हुआ है कि बीते 20 अप्रैल को उक्त आदेश का समय पूरा होने के बाद स्वत: समाप्त हो गया। उसके बाद भी संबधित विभाग के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। जिसे शनिवार से अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। यहां बता दे कि मदनपुर से लेकर यूपी की सीमा सालिकपुर के बीच करीब सात किलोमीटर लंबी इस सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया था। मरम्मत के अभाव में सड़क नदी में तब्दील हो गई थी। जिससे इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया था। पिछले दो साल पहले संबंधित विभाग के द्वारा वन विभाग से आदेश लिया था कि दो साल के पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा लेकिन इधर दो माह पहले ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था उसी क्रम में उक्त आदेश समाप्त हो गया।
रोजी-रोटी की तलाश में अब नहीं जाएंगे परदेश, गांव में ही करेंगे काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार