आप ने किया एक दिवसीय सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, सुपौल: सरकार के श्रमिक विरोधी कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष डा. आरपी रमण की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते शुक्रवार को की गई। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किया गया राहत पैकेज का एलान सिर्फ पूंजीपतियों एवं उद्यमियों के लिए है। इस पैकेज में गरीब मजदूरों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह करते हुए कोसी के इस पिछड़े इलाके सुपौल जिले के लिए एक विशेष दिए जाने की मांग करता हूं, ताकि इन असहायों का जीवन यापन हो सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार