राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज जीविका दीदियों ने काटा बवाल

इसलामपुर। राशन कार्ड नहीं बनने पर शनिवार को इसलामपुर प्रखंड के मोहनचक पंचायत के जीविका दीदियों ने जीविका कार्यालय के समीप जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मचारी इनकी शिकायत सुनने के लिए बाहर नहीं निकले। इस संबंध में जीविका दीदी संगीता देवी समेत कई दीदियों ने बताया कि जीविका समूह द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनाने के लिए फार्म भराया गया था। लेकिन लोगों का ना राशन कार्ड बन पाया ना ही नाम जोड़ा गया है। जबकि फार्म भरने का समय समाप्त हो गया है। राशन कार्ड नहीं बनने के कारण हमलोग को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। दीदियों ने बताया कि इस मामले में इस्लामपुर बीडीओ राजेश प्रियदर्शी पायलट से पूछने पर बताया गया कि जिन लोगों का नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका कार्यालय से फार्म भर कर भेजा गया था। उनका कार्ड बनने की प्रक्रिया में है। जिन लोगों का फार्म जमा हुआ है उनकी जांच की जा रही है। समूह के सीसी रिकू देवी पर लोगों ने पक्षपात का आरोप लगाया है।

एचआईवी पॉजिटिव महिला का प्रसव कराने से इनकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार