31 मई तक गली नाली योजना पूर्ण करने का निर्देश

- निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभागीय आदेश के आलोक में सभी पंचायतों को 31 मई तक मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बीडीओ सिकंदर आलम ने बताया कि बगलबाड़ी, कोचाधामन, सुंदरबाड़ी, डेरामारी ओर भगाल पंचायतों को छोड़ बाकी के 19 पंचायतों में यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक योजना का कार्य पूरा करना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से 31 मई तक अतिरिक्त समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया तो विकास योजना के कार्य में लापरवाही एवं विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उक्त योजना के खाते की अवशेष राशि के खर्च पर 31 मई के बाद रोक लगा दी जाएगी।
सड़क निर्माण कार्य में अनियमिता को ले ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार