जिले के छह प्रखंडों के किसानों को नहीं मिलेगा कृषि इनपुट का लाभ

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर के गृह प्रखंड और मंत्री मदन सहनी के विधानसभा क्षेत्र के किसानों को रबी कृषि इनपुट का लाभ नहीं मिलेगा। राज्य सरकार ने मार्च व अप्रैल माह में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को जो नुकसान हुआ था। जिन किसानों की फसल नुकसान हुए थे दरभंगा जिले में उन किसानों को कृषि इनपुट का लाभ देने की घोषणा सरकार ने की थी। इसके लिए सभी प्रखंडों में आवेदन भी लिया गया था। पर, जिले के छह प्रखंड घनश्यामपुर, गौड़ाबोराम, अलीनगर, बिरौल, तारडीह और दरभंगा सदर प्रखंड के किसानों को कृषि इनपुट का लाभ नहीं मिलेगा। इसमें खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी के विधानसभा क्षेत्र बिरौल, गौड़ाबोराम और सांसद गोपालजी ठाकुर के गृह प्रखंड बिरौल के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इस लेकर किसानों में जनप्रतिनिधि और जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध आक्रोश है। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि डीएओ से बात हुई है। वंचित प्रखंडों की फिर से जांचकर रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही है। वहीं डीएओ समीर कुमार ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी की रिपोर्ट पर ही रबी कृषि इनपुट का लाभ दिया जाता है। रबी कृषि इनपुट के लिए सात से 20 मई तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। इस पूरे मामले को लेकर जिप उपाध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन देकर जिले के सभी प्रखंडों के किसानों को कृषि इनपुट का लाभ देने की मांग की है।

जीवछ नदी की उराही शुरू, बाढ़ से पूर्व पूरा होगा प्रथम चरण का कार्य यह भी पढ़ें
------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार