कोरोना संकट में जदयू कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की ली जानकारी

अररिया। कोराना संकट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के सभी विधानसभा प्रभारियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री से जिला मीडिया सेल के संयोजक सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा ने संवाद करते हुए बहादुरगंज विधानसभा एवं अपने गृह क्षेत्र अररिया जिला के विभिन्न समस्याओं को बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा का ध्यान आकर्षित करते हुए अररिया जिला में चल रहे विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उपलब्धता की कमी की तरफ जानकारी दी। जिला संयोजक ने सरकारी राशन की दुकान पर आम जनों को होने वाले परेशानियों की तरफ भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री को इस विश्व महामारी से निपटने में उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए उन्हें अररिया जिला वासी की तरफ से साधुवाद देते हुए कहा कि सघन जनसंख्या घनत्व वाला बिहार में अभी भी उनके प्रयास से कोरोना में नियंत्रित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अप्रवासी मजदूर भाई के स्किल टेस्ट का निर्णय भी मील का पत्थर साबित होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से आम जनों को होने वाली समस्याओं पर बराबर निगाह रखते हुए उसे दूर करने के हर संभव प्रयास करते रहने को कहा। मुख्यमंत्री से संवाद करने के बाद अररिया जिला के जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

एयर टैगिग के माध्यम से गायों को नहाना व उपचार कराना होगा सुगम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार