प्रवासियों को मिलेगा वाहन, घर में रहकर करेंगे रोजगार

= जागरण संवाददाता, पूर्णिया।

जिले में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी जो वाहन चलाने में दक्ष हैं, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन परियोजना से जोड़ कर चार पहिया या तीन पहिया नया वाहन दिलाया जाएगा। ताकि उन्हें अपने घर में ही रोजगार का अवसर मिल सके। इसके अलावा शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत कर मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कार्यविभागों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजना से प्रवासी मजदूरोंको टैग कर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उक्त बातें जिलाधिकारी राहुल कुमार ने समाहरणालय सभागार में कोरोना वायरस के कारण जिले में आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था से संबंधित बैठक में कहीं। बैठक में डीएम ने उप विकास आयुक्त को शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत कर मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कार्यविभागों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजना से प्रवासी मजदूरों को टैग कर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं वरीय उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी और डीडीसी को वैसे प्रवासी जो राज मिस्त्री के कार्य में दक्ष हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।साथ ही साथ एसी, फ्रिज आदि के मिस्त्री की सूची संबंधित दुकानों को उपलब्ध कराकर, बोरिंग करने वाले प्रवासी मजदूरों की सूची पीएचईडी को उपलब्ध करवाने तथा स्टोन क्त्रेशर से संबंधित प्रवासी मजदूरों की सूची मार्बल-टाईल्स दुकानों,पथ निर्माण विभाग, खनन विभाग आदि को उपलब्ध कराकर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्रवासी पमजदूरों को किस तरह से उद्योग विभाग की योजनाओं से जोड़ा जा सकता है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया। समीक्षा के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया गया कि उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं के द्वारा भी प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। लेकिन इसके लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किये जाने से कितने प्रवासी मजदूरों को कौन सा रोजगार उपलब्ध होगा,इसका प्रतिवेदन देने की माग की। वहीं जिलाधिकारी ने जीविका के जिला कार्यक्त्रम प्रबंधक को बताया कि कस्टमर हायरिंग सेंटर की तर्ज कर कार्य शुरू करने के लिए प्रवासी मजदूरों से बात की जा रही है। प्रवासी मजदूरों के लिए स्वयं सहायता समूह के तहत स्किल बेस्ड और ट्रेनिंग बेस्ड ट्रेनिंग की तैयारी कर दो दिनों ने अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारेंटाइन कैंप में रहने वाले कुछ लोग वाहन चालक भी है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन परियोजना के तहत् ऐसे प्रवासी व्यक्तियों को चार पहिया या तीन पहिया नया वाहन दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं आईटी मैनेजर और सभी अंचलाधिकारी को 13 हजार प्रवासियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करवाने का निर्देश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अभिराम त्रिवेदी, वरीय उप समाहर्ता , प्रतिभा रानी, (सहायक समाहर्ता) डीपीएम, जीविका आदि उपस्थित थे।
मारपीट में एक पक्ष के तीन घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार