अकबरपुर का क्वारंटाइन सेंटर

प्रखंड का क्वारंटाइन सेंटर इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीडीओ नौशाद आलम सिद्धकी के दूरदर्शी सोच, अथक प्रयास और कुछ नया करने की लगन ने उन्हें अलग पहचान दिया है। एक तरफ जहां क्वारंटाइन सेंटर में अनियमितता और बदइंतजामी की शिकायतें आ रही हैं ,वहीं अकबरपुर के क्वारंटाइन सेंटर नए-नए प्रयोगों और प्रयासों की प्रयोगशाला बना हुआ हैं। इनकी तारीफ अनुमंडल स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी कर रहे हैं। अकबरपुर के क्वारंटाइन सेंटर को पहले तो अनुमंडल प्रशासन की सराहना मिली। फिर इन सेंटरों पर चल रहे योगाभ्यास और प्रवासी मजदूरों के लिए रामायण और महाभारत के साथ प्रेरणादायक फिल्मों को दिखाए जाने की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। जिलाधिकारी यशपाल मीणा भी केंद्रों पर की गई व्यवस्था को देखकर खुश हुए। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय रुनीपुर, विश्वकर्मा इंटर विधालय हुडराई,उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेमदारगंज ,उत्क्रमित इंटर विधालय फरहा में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने कहा कि सेवा भाव का जज्बा और जिलाधिकारी के भरपूर सहयोग व प्रोत्साहन से यह सब संभव हो रहा है। उन्होंने इस काम में उनका साथ देने वाले सभी कर्मियों और व्यक्तियों के सहयोग की भी सराहना की। मुंबई से आए एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि हमलोग दिन रात मेहनत करके भी इतना अच्छा खाना नहीं खा सकते हैं। सेंटर पर बच्चों को दूध के साथ साथ जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। महिलाओं को सेनेटरी पैड भी मुहैया कराया जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार