680 सैंपल में 535 की जांच, 44 पॉजिटिव, एक की मौत

खगड़िया। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अबतक 44 पॉजिटिव मिलने के साथ एक की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई है। जिनकी मौत हुई है उन्हें मधुमेह भी था।

प्रशासनिक स्तर पर इसे लेकर सैंपल जांच कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही हैं। लगातार चिन्हित व संदेह वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच में भेजे जा रहे हैं। शनिवार को भी कुल 105 लोगों के सैंपल जांच में भेजे गए। अब तक जिले से कुल 680 लोगों के सैंपल जांच कराने भेजा जा चुका है। जिसमें अब तक 535 लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट आई है। 535 में 44 पॉजिटिव और 491 निगेटिव मिले हैं। जबकि 145 के जांच परिणाम अभी नहीं मिले हैं। डीएम ने कहा कि जांच के लिए अब प्रखंड स्तर पर सैंपल लेने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि चिन्हित लोगों, संदेह वाले लोगों का प्रखंड अस्पताल से ही जांच सैपल लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में जिनका एक सप्ताह पूरा होगा, उन लोगों का सैंपल दोबारा से जांच में भेजा जाएगा।
प्रवासियों को घुमाते रहे इस क्वारंटाइन से उस क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार