फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांध किया काम

एसोसिएशन के फार्मासिस्टों ने वेतन विसंगती को लेकर काली पट्टी बांध कर काम किया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से आरबीएसके के सभी फार्मासिस्ट अपने कार्य स्थल पर वेतन विसंगतियों को लेकर अपने हांथों में काली पट्टी बांध कर आंशिक विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि आरबीएसके के अंतर्गत आयूष चिकित्सकों, फार्मासिस्टों और एएनएम की बहाली हुई थी। आयुष चिकित्सकों का वेतन कोरोना माहामारी में बढ़ कर 44 हजार रुपये कर दिया गया है। जबकि फार्मासिस्ट के वेतन में अब भी विसंगति है। लेकिन कोरोना काल में काम करते हुए हाथों पर काली पट्टी बाधंकर विरोध कर रहे है। फार्मासिस्टों की सरकार से मांग है कि कोरोना के संकट में उनके मानदेय का भी ख्याल रखा जाए।

मुंगेर जाने के क्रम में प्रवासी की बस में हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार