जंगली सुअर ने छह लोगों को किया घायल, दो की स्थिति गंभीर

औरंगाबाद। रफीगंज थाना के फदरपुरा गांव के बधार में जंगली सुअर ने छह लोगों को काटकर घायल कर दिया। इसमें दो स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। पैक्स अध्यक्ष रामस्वरुप प्रसाद ने बताया कि गांव के बाहर मदार नदी के पास पटोई के सुशील कुमार शौच के लिए गए थे उस पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। शोर सुनकर पास के ही फदरपुरा गांव के रमेश यादव वहां पर गए तो उसपर भी हमला कर दिया। कुछ देर के बाद पचरिया के दीपक चौधरी, छोटू चौधरी भी हल्ला सुनकर गया, बहादुरपूर के रंजीत कुमार एवं सत्येंद्र नट भी उसी रास्ते से जा रहे थे। बारी-बारी से सभी को सुअर ने घायल कर दिया। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र इलाज को भेजा गया। इसमें सुशील कुमार, रमेश कुमार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया। जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन, मदनपुर क्षेत्र के वन विभाग के पदाधिकारी शिवकुमार राम दल-बल के साथ पहुंचे। जंगली सुअर पास के बगीचा में ही था। पकड़ने के लिए डीएफओ को सूचना दी गई। उसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। वन विभाग की टीम को आने में विलंब होते देख ग्रामीणों ने प्रशासन के मौजूदगी में ही सुअर को मार दिया। सुअर को ले जाने के लिए दो गांव के लोग आपस में भिड़ गये। मदनपुर के वन विभाग के पदाधिकारी शिवकुमार राम ने कहा कि जंगली सुअर ने फदरपुरा गांव के पास छह लोगों को घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर पकड़ने के लिए रफीगंज पुलिस पदाधिकारी के साथ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार दिया। सुअर को पोस्टमार्टम के लिए रफीगंज पशु विभाग के चिकित्सक के पास भेजा गया है।

वेबिनार में गांव को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया बल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार