तरैया में बिजली का करंट लगने से एक अधेड़ की मौत

-बिजली विभाग पर मृतका की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

-मृत्तका के दो पुत्र लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे
संसू तरैया(सारण) : तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में शनिवार को बिजली का करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी छपिया निवासी फुलेंद्र सिंह अपने खेत में गये थे। जहां बिजली का तार काफी नीचे लटका हुआ था।चपेट में आ कर बुरी तरह से झुलस गये। आनन - फानन में स्वजन व मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया जख्मी फुलेंद्र सिंह को तरैया रेफरल अस्पताल में ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तरैया थाना पुलिस पहुंची। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराने के लिए छपरा भेज दी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार लटने की सूचना पूर्व से बिजली विभाग को दिया गया था।लेकिन बिजली विभाग ने ठीक नही कराया। इस संबंध में मृतक की पत्नी शांति देवी ने तरैया थाने मेंनार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रशासन पर
लापरवाही से बाज नहीं आ रहे चिकित्साकर्मी यह भी पढ़ें
प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण उनके पति की मौत हुई है। मृतक के दो पुत्र है। दोनों पुत्र लॉकडाउन में दिल्ली फंसे हुए हैं। बड़े पुत्र मुकेश सिंह की शादी हो चुकी है जबकि छोटे पुत्र नीतेश सिंह अविवाहित हैं। जबकि दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक के घर व गांव में कोहराम मच गया। पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत
जासं छपरा : मकेर थाना क्षेत्र के डीही शिरोमन गांव के एक गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। विजय महतो का पुत्र अनिकेत कुमार घर के समीप खेल रहा था। इसी बीच घर के समीप चापाकल के पानी बहने के लिए खोदे गये पानी भरे गड्ढे में वह गिर गया। कुछ देर बाद पता चलने पर घर के लोगों ने उसे गड्ढे से निकाला। बच्चे की मौत पर स्वजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया। पुलिया से गिर कर अधेड़ की मौत
संसू, एकमा : थाना क्षेत्र के एकमा-पचरुखिया सड़क पर बीएड कालेज के समीप पुलिया के नीचे एक अधेड़ का शव बरामद किया गया । मृतक की पहचान एकमा भट्टटोली निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र पंडित के रूप में गई।
बाढ़ की आशंका के मद्देनजर तैयारी शुरू यह भी पढ़ें
बताया गया कि वे शनिवार की सुबह एकमा से पचरुखिया जाने वाली सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। इस क्रम में पुलिया पर बैठ कर सुस्ता रहे थे। इसी बीच वे पुलिया से नीचे कब और कैसे गिरे ये किसी को पता नहीं चला। बाद में कुछ लोगों की नजर औंधे मुंह गिरे योगेंद्र पंडित पर पड़ी। सूचना पाकर स्वजन आए तथा थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुच गई। पूछताछ करने पर पता चला कि योगेंद्र पंडित को मिर्गी का दौरा पड़ता था। हो सकता है कि दौरे के कारण ही वे गिर पड़े होंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर सौंप दिया ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार