विहिप व बजरंग दल का हवन यज्ञ संपन्न

पूर्णिया। अनुमंडल मुख्यालय के सिकलीगढ़ धरहरा में स्थित विहिप की भूमि पर शनिवार की सुबह विश्व शांति के लिए पंडित राधेश्याम जी महाराज द्बारा वैदिक रीति- रिवाज के साथ हवन यज्ञ संपन्न किया गया। हवन यज्ञ कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी द्बारा किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर विश्व में फैले अशांति को देखते हुए यह हवन यज्ञ किया गया है। वहीं समाजसेवी सह संघ स्वयंसेवक रंजीत गुप्ता ने हवन की रीती रिवाज को वैज्ञानिक पद्धति बताते हुए कहा कि हवन कर ना सिर्फ इश्वर को आहुतियां दी जाती है बल्कि इनसे प्रकृति शुद्ध और विषाणु मुक्त भी होती है। कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जहाँ एक ओर हवन यज्ञ किया गया वहीं शारीरिक दूरी का भी खास ख्याल रखा गया। इस मौके पर मौजूद विहिप के प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, राम कुमार यादव, नवीन कुमार, बजरंग दल के नगर संयोजक उज्जवल कुमार, मोनू कुमार, गोबिद झा, अर्चक पुरोहित, घनश्याम रजक, श्रीकांत तिवारी, राधेश्याम गुप्ता ने विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ, आरती और जयघोष करते रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार