पनसेरवां में नल जल योजना का कार्य अधूरा

सात निश्चय योजना के तहत पनसेरवां गांव में कराया गया नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। छह माह से इस योजना के तहत पानी सप्लाई शुरू हो गई है। लेकिन गली में बिछाए गए पाइप का कार्य अभी संपन्न नहीं हो सका। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। गांव की गलियों में बिछाए गए पाइप के ऊपर ढ़लाई का कार्य करना था। लेकिन अभी तक संवेदक द्वारा कार्य संपन्न नहीं कराया गया। जिस कारण बहने वाला नाली का पानी भी पाइप के उपर से गुजर रहा है। जबकि पाइप बिछाने का कार्य पुरा किए जाने के बाद ही टूटी हुई गली की ढ़लाई करनी थी। लेकिन छह माह बीत गया अभी तक इस टूटी हुई गली में पाइप वाले रास्ते को ढ़ाला नहीं जा सका। वार्ड सदस्य रिकू देवी ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संवेदक से कहा गया।

कोरोना काल में सभी वर्ग को सतर्क रहने की जरूरत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार