वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सीएम

जागरण संवाददाता, सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से छात्र एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्षों से जुड़ कर जिले में कोरोना से उत्पन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सुपौल युवा जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव से भी बात हुई। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सुपौल जिले के सभी 173 क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद 14435 प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सेंटर पर हो रहे प्रवासी मजदूरों की असुविधा के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। इसी क्रम में जिले में 15 जून से होने वाली बाढ़ की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने बातचीत के क्रम में आश्वस्त किया कि यह सारी समस्याएं दूर की जाएगी। कॉन्फ्रेंसिग के दौरान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा जी मौजूद थे।

क्वारंटाइन सेंटर के अगल-बगल लगने वाले हाट पर लगे पाबंदी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार