नगर निगम की बड़ी पहल, साफ सुथरा रहेगा गरीबों की बस्ती

संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना वायरस के जंग में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले निगम के सफाई कर्मियों की बस्ती भी अब चकाचक नजर आएंगे। निगम प्रशासन ने दलित बस्तियों में साफ-सफाई और नाले की सफाई को लेकर अभियान शुरू किया है। वहीं, मलिन बस्तियों को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को नगर निगम प्रशासन ने दो नंबर गुमटी के पास पुअर हाउस में विशेष सफाई अभियान चलाया । प्रत्येक घर को साफ सुथरा करवाया गया। वहीं, नाले की सफाई, ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव एवं सैनिटाइज करने का भी कार्य किया गया । इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री कांत शास्त्री ने दलित बस्ती में रह रहे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग साफ सुथरा रहे । समय-समय पर हाथ की सफाई करें । मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें । बेवजह इधर उधर नहीं जाएं । इस संक्रमण में बचाव ही एकमात्र उपाय शारीरिक दूरी का अनुपालन है । इस अवसर पर नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार, सुपरवाइजर राहुल, कारे लाल, विजय आदि मौजूद थे।

जिला में इस बार 32 हजार हेक्टेयर में होगी धान की खेती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार