बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा : रालोसपा

आरा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पूरी तरह अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए। रालोसपा उनका पूरजोर समर्थन करेगी। वे स्थानीय पार्टी जिला कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट को लेकर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार आर्थिक संकट से जूझ रहे समाज के सबसे निर्धन धोबी, लोहार, बढ़ई, दर्जी, रेहड़ी-पटरी मजदूर, नाई, चर्मकार और नाश्ता-चाय के छोटे दुकानदारों को तत्काल पांच-पांच हजार रुपये की मदद अविलंब देनी चाहिए। इसके अलावा पॉल्ट्री व्यवसायी और अनाज- सब्जी उत्पादक कृषकों को भारी क्षति के मद्देनजर अनुदान शीघ्र देनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में सभी कारोबार ठप पड़ा है और प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में लौट रहे है। ऐसे में उनकी आजीविका को लेकर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

कोरोना जांच के लिए पुलिसकर्मियों समेत 61 का लिया गया सैंपल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार