जिले के सात और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

बेगूसराय। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार की देर शाम सात नए संक्रमित भी मिले, जिसके कारण यहां संक्रमितों की कुल संख्या 53 हो गई। परंतु जिले के लिए राहत की बात यह है कि रविवार को सात संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए। स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में खोदावंदपुर प्रखंड के 20 वर्षीय पंकज कुमार, बखरी प्रखंड के 50 वर्षीय सुधीर महतो, 55 वर्षीय कैलाश सदा, साहेबपुर कमाल प्रखंड के 58 वर्षीय घुलटन यादव, बलिया प्रखंड के 52 वर्षीय चमरू राय, गढ़पुरा प्रखंड के 42 वर्षीय चितरंजन राय एवं 30 वर्षीय विक्रम कुमार शामिल हैं। सात और लोगों के स्वस्थ होने के बाद जिले में अब तक कुल स्वस्थ व्यक्तियों की संख्य 19 हो गई है। नए स्त्रक्रमित एवं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बराबर होने के कारण वर्तमान में यहां एक्टिव मामलों की संख्या पूर्ववत अर्थात 34 ही है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शनिवार की देर शाम संक्रमित पाए गए सात नए व्यक्तियों को आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरु कर दिया गया है। साथ ही नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिग से संबंधित कार्य किया जा रहा है। डीएम ने जिले में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि होने से पैनिक नहीं होने की अपील आम लोगों से की है। कहा, जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को सीमित रखा जाए। परंतु इसके लिए हर व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर सतर्क रहने तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के आदेश व सलाह का अक्षरश: अनुपालन करना होगा।

प्रवासियों का खाता, आधार व मोबाइल नंबर संग्रहित करने का निर्देश यह भी पढ़ें
25 हजार के आवासन व भोजन की हुई व्यवस्था : जरूरतमंदों को आवासन व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला में चार आपदा राहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जहां अब तक करीब 25 हजार जरूरतमंदों के आवासन व भोजन की व्यवस्था की गई है। डीएम ने जानकारी दी कि मुख्यालय स्थित ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड बेगूसराय, सामुदायिक भवन बाघा एवं मध्य विद्यालय बलिया में आपदा राहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जानकारी दी कि जिला स्तर पर गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक दूसरे प्रदेश में फंसे जिले के कामगारों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उनकी समस्याओं का निवारण किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार