सप्तऋषि कमेटी बन जाने से मजबूत होगा पार्टी का जनाधार

जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल ग्रामीण उत्तर के मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के बसबिट्टी स्थित आवास पर सप्त ऋषि कमेटियों की समीक्षा करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी जिले के सभी बूथों पर जल्द ही सप्त ऋषि कमेटी गठन का कार्य पूर्ण कर लेगी। सप्त ऋषि कमेटी बन जाने से पार्टी का जनाधार जमीनी स्तर पर और मजबूत होगा। कहा कि सप्त ऋषि कमेटी से प्राप्त फीडबैक पर भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति बनाएगी। जिला उपाध्यक्ष परमानंद सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और इस परिवार की विचारधारा राष्ट्रवाद है। जिला मंत्री सुमन कुमार ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पैकेज की घोषणा की है वह देश को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक विनीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए। ताकि हम सब कोरोना को देश से भगा सकें। इस मौके पर विशाल सिंह, रोमन सिंह, संजय राम आदि उपस्थित थे।

पहले से ली गई गली-नली योजना को ससमय करें पूरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार