पहले से ली गई गली-नली योजना को ससमय करें पूरा

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): पंचायत भवन बायसी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया लाजवंती रूपम ने की। इस दौरान मुखिया लाजवंती रुपम ने कहा कि यह बैठक 15वीं वित्त की योजना संग्रह करने के लिए किया गया है। बैठक में उपस्थित बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पंचायती राज विभाग के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रशान्त कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में 15 मई से 27 मई के बीच ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक की जायेगी। इसमें 15 वीं वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में निर्देशित अनुदान से संबंधित कार्य एवं गतिविधियों को कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए पुनरीक्षित ग्राम पंचायत विकास योजना पर ग्राम पंचायत का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। साथ ही अनुमोदित ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित प्रतिवेदन प्लान प्लस /ई- ग्राम स्वराज एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पर डाटा अपलोड किया जाएगा। प्रशांत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत कुंआ का जीर्णोद्धार, सोखता निर्माण, नाली निर्माण जैसे योजना को संकलित किया जाएगा। साथ ही बीएमपी एवं मुखिया ने बैठक उपस्थित लोगों से कहा कि अभी पूरे विश्व के साथ साथ सुपौल जिला भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मी शारीरिक दूरी और सरकार के निर्देशों का पालन करें और दूसरे को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। इन्होंने सभी वार्ड सदस्यों से अपने वार्ड में लोगों को कोरोना संक्रमण से संबंधित सरकार के निर्देशों का पालन तथा जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-गली का पहले से ली गई योजना के कार्य में तेजी लाकर उसे पूरा करें। बैठक को पूर्व पंसस तारानंद यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लेखापाल सह आईटी सहायक राहुल कुमार मंडल, पंचायत सचिव श्याम सुंदर यादव एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार